चेहरा चाहे जितना गोरा हो पर अगर उस पर गहरे रंग के स्पॉट हैं, तो चेहरा काला दिखने लगता है। मगर अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि हमारे पास एक घरेलू नुस्खा है, जिसके दृारा आप साफ और बेदाग त्वचा बस कुछ ही दिनों में पा सकती हैं। घर बैठे साफ और बेदाग और गोरी त्वचा पाना अब काफी आसान है। आपको बस चावल के आटे और टमाटर के रस से तैयार पेस्ट लगाना होगा। इस पेस्ट में ढेर सारे विटामिन्स होते हैं। तथा टमाटर तो आपके चेहरे को ब्लीच भी कर सकता है। इसके अलावा चावल का आटा लगाने से चेहरे से डेड स्किन साफ होगी, जिससे साफ स्किन सामने आएगी।
अब आइये जानते हैं इस पैक को कैसे बनाया जाता है और इसको चेहरे पर लगाने तरीका क्या है।
सामग्री- चावल का आटा- 1 चम्मच
टमाटर कर रस- 2 चम्मच
दूध - 1 चम्मच
विधि - टमाटर के टुकडे़ कर के मिक्सर में डालें और पीसें। फिर उसमें बाकी की चीजें मिलाएं। इस पेस्ट को कटोरी में निकालें और मिलाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर कुछ मिनट तक मसाज करें। इसे चहरे पर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर चेहरे को मिसी फेस वॉश और ठंडे पानी से धो लें।
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment