स्ट्रेच मार्क एक ऐसी समस्या है जो आपको मन चाहे कपड़े पहनने से रोकती है। अगर बाजुओं पर स्ट्रेच मार्क है तो आप स्लीवलेस टॉप नहीं पहन सकती हैं और अगर पेट पर स्ट्रेच मार्क है तो, साड़ी पहननी मुश्किल हो जाती है। इन घरेलू उपचार से क्या आप जानती हैं कि आलू का रस और कैस्टर ऑइल, दो ऐसी चीज़ें हैं, जो फटी हुई स्किन को दुबारा रिपेयर करने का काम अच्छी तरह से करती हैं। स्ट्रेच मार्क से निजात आज हम जो आपको स्किन पैक बनाना सिखाएंगे, उसमें विटामिन ई काफी मात्रा में होता है, जो आपके मार्क को धीरे धीरे दूर करेगा। तो अगर आप भी स्ट्रेच मार्क से परेशान हैं, तो इस पैक को कुछ दिनों तक नियमित लगाइये। आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका - सामग्री- कैस्टर ऑइल- 1 चम्मच आलू का जूस- 2 चम्मच विधि - सबसे पहले मिक्सर में आलू के पीस काट कर उसे ब्लेंड कर लें और जूस निकाल लें। अब दो चम्मच जूस लें और उसमें 1 चम्मच कैस्टर ऑइल का मिलाएं। इस लेप को किसी भी स्ट्रेच मार्क वाली जगह पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद त्वचा को गुनगुने पानी और साबुन से धो कर साफ कर लें
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
beauty tips for sunburn skin in hindi
ReplyDelete